पाकुड़, सितम्बर 11 -- पाकुड़िया। एसं प्रखंड अंतर्गत राजपोखर संकुल स्तरीय महिला प्राथमिक स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड के सखी मंडल की दीदियों द्वारा वार्षिक आमसभा का आयोजन गुरुवार को राजपोखर सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। इस वार्षिक आमसभा में बनियापसार, मोहलपहाड़ी, खजूरदंगाल, बासेतकुंडी एवं राजपोखर पंचायत के सभी ग्राम संगठन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान संकुल संघ के अध्यक्ष मार्शिला मरांडी के द्वारा संकुल संघ की विस्तृत जानकारी, वार्षिक आय व्यय का लेखा जोखा का पूरा ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। वित्तीय वर्ष में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी ग्राम संगठन के प्रतिनिधियों को दी गई। साथ ही साथ संकुल संघ के सक्रिय महिलाओं द्वारा अपनी सफलता की कहानी सभी के समक्ष रखी गई। मौके पर जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक बासुदेव प्रसाद साह न...