संभल, अगस्त 14 -- संभल। कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में निरोधात्मक कार्यवाहियों, एनडीपीएस, गैंगस्टर, आबकारी और जुआ से संबंधित मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक ने शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण से संबंधित रिपोर्ट पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। थाना-वार गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत की गई कार्रवाइयों की समीक्षा करते हुए उन्होंने प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। बैठक में एडीएम प्रदीप वर्मा, एएसपी अनुकृति शर्मा, आलोक भाटी, सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, एसडीएम विकास चंद्र, सभी क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष और संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी ...