नई दिल्ली, जून 11 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सीपी नबम गुंगटे ने दिल्ली पुलिस द्वारा चलाए गए आत्मरक्षा ग्रीष्मकालीन शिविर के समापन अवसर पर कहा कि महिला सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। इस शिविर के माध्यम से महिलाएं आत्मविश्वास के साथ किसी भी आपात स्थिति का सामना कर सकें। यह आयोजन मयूर विहार फेस 3 दिल्ली स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुआ था। बुधवार को इस 15 दिवसीय आत्मरक्षा ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन हुआ। कार्यक्रम में एडिशनल डीसीपी डॉ रिद्धिमा सेठ, स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ सतवीर शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...