मेरठ, अगस्त 8 -- मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने डीएम को बांधी राखी फोटो : मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल मेरठ। शुक्रवार को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल के जूनियर विंग (कक्षा द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ) के 20 छात्रों ने एक विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत मेरठ के जिलाधिकारी को राखी बांधी। छात्रों के साथ विद्यालय की विभागाध्यक्षा सारिका सिंघल और पूजा शर्मा उपस्थित रहीं। बच्चों ने हैंडमेड राखियां, कार्ड्स और मिठाई डीएम को भेंट किए। छात्रों ने डीएम के साथ सेल्फी भी ली। विद्यालय की प्रधानाचार्या वीनू अग्रवाल ने बताया कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य बच्चों में संवेदनशीलता, राष्ट्रप्रेम और सामाजिक जुड़ाव की भावना का विकास करना है। विद्यालय के प्रबंधक राहुल केसरवानी ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना की। -- सेना के जवानों को बांधी राखी फोटो : द ...