शाहजहांपुर, नवम्बर 10 -- फोटो 61: जागरूकता शिविर में शामिल बच्चे। शाहजहांपुर। संसारवती मेमोरियल इंटर कॉलेज में यातायात माह के तहत ट्रैफिक पुलिस शाहजहांपुर द्वारा जागरूकता शिविर और रैली का आयोजन किया गया। ट्रैफिक प्रभारी विनय कुमार पांडेय ने सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए हेलमेट, सीट बेल्ट और मोबाइल प्रयोग से परहेज पर जोर दिया। उन्होंने राहवीर योजना के तहत दुर्घटनाग्रस्तों की मदद करने वालों को 25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि की जानकारी दी। चौकी इंचार्ज विशेष कुमार, प्रबंधक सुबोध यादव और प्रधानाचार्य हरिओम यादव की मौजूदगी में छात्रों ने यातायात नियमों के पालन की शपथ ली। अंत में प्रश्नोत्तरी और स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...