शाहजहांपुर, नवम्बर 11 -- फोटो 52::: मिशन शक्ति के तहत छात्राओं और महिलाओं को किया गया जागरूक शाहजहांपुर। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत शाहजहांपुर पुलिस ने मंगलवार को विभिन्न विद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर छात्राओं व महिलाओं को जागरूक किया। एसपी राजेश द्विवेदी के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में आत्मनिर्भरता, साइबर सुरक्षा और कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 112, 1076 और 1930 के उपयोग के बारे में बताया। साथ ही ऑनलाइन धोखाधड़ी, स्टॉकिंग और सोशल मीडिया सुरक्षा पर जागरूक किया गया। अधिकारियों ने कहा कि मिशन शक्ति सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि महिलाओं को सुरक्षित, जागरूक और आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...