शाहजहांपुर, अगस्त 1 -- शाहजहांपुर। नगर आयुक्त डॉ बिपिन कुमार मिश्रा और पार्षद रामबरन सिंह चंदेल ने बृज विहार वार्ड के बिजली पूरा आंशिक भाग में डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण समिति का झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। नगर आयुक्त ने साफ-सफाई को जीवन के लिए जरूरी बताते हुए लोगों से कूड़ा खुले में न फेंकने की अपील की। पार्षद रामबरन सिंह ने भी लोगों से गाड़ी को ही कूड़ा देने को कहा। इस अवसर पर सफाई नायक राजकुमार, एनिमेटर पवन मिश्रा, सरवन दीक्षित, डब्लू बाजपेई, संजय वर्मा, नितिन मौर्य, यामीन खान, जुल्फिकार आदि मौजूद रहे। इस पहल से क्षेत्र की सफाई व्यवस्था बेहतर होने की उम्मीद जताई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...