शाहजहांपुर, जनवरी 22 -- फोटो:68 निरीक्षण करते अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश। शाहजहांपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वृद्धाश्रम बंतारा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में यहां कुल 82 वृद्धजनों की मौजूदगी पाई गई, जिसमें 50 पुरुष और 32 महिलाएं शामिल थीं। हाल में रोशनी की कमी पाई गई, जिसे सुधारने के निर्देश दिए गए। वृद्धजनों के भोजन की गुणवत्ता पर भी ध्यान रखने को कहा गया। निरीक्षण के दौरान कुछ पुरुष वृद्धों द्वारा शराब पीकर गाली-गलौज की शिकायत सामने आई, जिसके संबंध में प्रबंधक को परिसर में विवाद न होने के निर्देश दिए गए। मौके पर प्रबंधक और स्टाफ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...