शाहजहांपुर, सितम्बर 9 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से चयनित 1,112 कनिष्ठ सहायक और 22 एक्सरे टेक्नीशियन के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित किया गया। जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया, जिसमें जनपद के 6 नव चयनित कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, महापौर अर्चना वर्मा, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डीपीएस राठौर, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...