नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- भुवनेश्वर। ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजद) ने मंगलवार को अपनी महिला प्रकोष्ठ की तेज-तर्रार नेता एवं महासचिव श्रीमयी मिश्रा सहित तीन नेताओं को कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निलंबित कर दिया। एक बयान के अनुसार, नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली पार्टी द्वारा निलंबित किए गए अन्य दो नेता कप्तिपाड़ा ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र साई और मयूरभंज जिले के पूर्व सचिव प्रवीर चंद्र साई हैं। मिश्रा हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में थीं, जिन्हें मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और उनके करीबी वी.के. पांडियन पर अप्रत्यक्ष हमले के तौर पर देखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...