पीलीभीत, मई 15 -- फोटो 34- चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान। पीलीभीत। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के वसुंधरा कॉलोनी निवासी संजय अरोरा जिला पंचायत में कंप्यूटर प्रोग्रामर के पद पर कार्यरत हैं। वह परिवार समेत दिल्ली गए हुए थे। पीछे से चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। वापस आने पर चोरी की घटना की जानकारी हुई तो सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। परिजनों के मुताबिक चोर मकान में लगे सीसी कैमरों का डीबीआर और कुछ अभिलेख ले गए हैं। प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पाण्डेय ने बताया कि चोरी की घटन के खुलासे के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...