शाहजहांपुर, जनवरी 22 -- शाहजहांपुर। मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों के अनुपस्थिति रहने पर मरीजों ने शिकायत करते हुए डीएम को पत्र लिखा है। लिखे गए पत्र में बताया कि मेडिकल कॉलेज में महिला विभागाध्यक्ष मेडिकल कॉलेज से गायब रहकर निजी क्लीनिक पर कार्य करती हैं। शिकायत कर्ताओं में गौरव, मीरा देवी,अमित, सुरेन्द्र सहित कई मरीजों ने पत्र देते हुए कहा कि पैथोलॉजी की विभागाध्यक्ष भी नदारद रहती हैं। कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...