शाहजहांपुर, नवम्बर 9 -- फोटो06:: पुवायां में सेवा भारती नगर पुवायां संस्था के सदस्यों ने खंडित मूर्तियां एकत्र करने को यात्रा प्रारम्भ की। पुवायां। खंडित मूर्तियां एवं फटे गले भगवान के कैलेंडर तथा अन्य धार्मिक सामग्री को सामूहिक रूप से एकत्र कर विसर्जन करने को यात्रा निकाली गई, जिसमें घर-घर जाकर धार्मिक सामग्री एकत्र की गई। धार्मिक संस्था सेवा भारती नगर पुवायां के तत्वाधान में रविवार को एक यात्रा निकाली गई जिसका शुभारंभ हरे राम पक्का तालाब से किया गया। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी यह धार्मिक यात्रा नगर में निकाली गई जिसमें कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर पूजन सामिग्री एकत्र की जो कि दोपहर में विसर्जित के गई जिसके बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया गया इस यात्रा में कपिल गुप्ता, राकेश मिश्रा, राजेश शुक्ला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...