शाहजहांपुर, नवम्बर 15 -- फोटो 06 :: सरदार पटेल हिंदू इंटर कॉलेज में भगवान बिरसा मुंडा को पुष्प अर्पित करते लोग।शाहजहांपुर। सरदार पटेल हिंदू इंटर कॉलेज में आदिवासी क्रांतिकारी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाई गई। प्रधानाचार्य संजय कुमार कपूर ने कहा कि बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के अत्याचार और धर्मांतरण के प्रयासों का दृढ़ता से विरोध किया, जिसके कारण वे आदिवासी समाज में धरती आबा के रूप में पूजनीय हैं। इतिहास प्रवक्ता राम सिंह ने बताया कि बिरसा मुंडा ने जल, जंगल और जमीन के संरक्षण व अधिकारों के लिए संघर्ष किया और मिशनरियों के धर्मांतरण प्रयासों को विफल बनाया। कार्यक्रम में वाणिज्य प्रवक्ता बुधपाल सिंह, श्रवण कुमार, सुशील कुमार, केके सिंह, कृष्ण कुमार, विजय मस्ताना और रवि कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

हि...