बलिया, अक्टूबर 1 -- गड़वार। उड़िया बाबा विश्व कल्याण संस्थान की ओर से जंगली बाबा धाम गड़वार पर 11 से 19 अक्तूबर तक रूद्रमहायज्ञ का आयोजन होगा। संत शिरोमणि जंगली बाबा के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित होने वाले इस महायज्ञ का ध्वज पूजन दो अक्तूबर को विजयादशमी के दिन स्वामी परमेश्वरानंद सरस्वती(उड़िया बाबा ) के सानिध्य में होगा। ध्वज पूजन के दौरान विश्व कल्याण धारा पत्रिका के 22वें अंक व कैलाशी बेचू राम द्वारा रचित बलिया की संत परंपरा पत्रिका का विमोचन स्वामी उड़िया बाबा के साथ साहित्यकार जनार्दन राय व डॉ. शशि प्रेमदेव संयुक्त रूप से करेंगे। संस्थान के सदस्यों को एसडीएम ने किया सम्मानित बांसडीह। श्रीदुर्गा सेवा संस्थान बांसडीह की 50वीं वर्षगाठ पर मंगलवार को मंदिर परिसर में पुराने संस्था के सदस्यों का सम्मान कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित हुआ। मुख्य ...