कोडरमा, जून 7 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में संक्षिप्त विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के सफल संचालन हेतु एक प्री-रिविजन बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक में आगामी पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान मतदान केंद्रों के रियलाइजेशन एवं आइडेंटिफिकेशन, 1200 से अधिक मतदान केंद्रों की अद्यतन विवरणी, बिरहोर समुदाय के मतदाताओं की विशेष स्थिति, तथा फॉर्म 6, 7 एवं 8 से संबंधित आवेदनों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने अथवा शुद्धिकरण कराने से संबंधित कोई भी आवेदन लंबित न रहे, यह सभी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि प...