मिर्जापुर, अगस्त 21 -- जिगना। थाना क्षेत्र के बघेड़ा कला गाँव में बुधवार की दोपहर मनबढ़ पड़ोसियों ने एक महिला की सरेआम जमकर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गाँव निवासी रामकुमारी पत्नी राजकुमार ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर लामबंद पड़ोसी ने दरवाजे पर चढ़कर हमला कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने बघेड़ा कला निवासी शिवम, विकास, विजयशंकर, राजकुमार के खिलाफ मारपीट करने व धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। न्यायालय ने दो दोषी को सुनाई सजा मिर्जापुर। न्यायालय ने चील्ह थाने में दर्ज आबकारी अधिनियम के मामले की सुनवाई करते हुए दोषी मवैया गांव निवासी पंकज सोनकर को जेल में बिताई गई अवधि व न्...