गोरखपुर, सितम्बर 16 -- अच्छी खबर -स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बंद अस्पताल का होगा कायाकल्प -डॉक्टर, फार्मासिस्ट की होगी तैनाती, खरीदे जाएंगे हेल्थ उपकरण -बिल्डिंग की जांची जाएगी मजबूती, कमजोर होने पर ध्वस्त होगा -वर्तमान में एक फार्मासिस्ट की तैनाती, वह भी हो गया सेवानिवृत -20 बेड के अस्पताल में संक्रामक रोगियों का होता था यहां इलाज गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम का संक्रामक रोग अस्पताल अब नये कलेवर में क्रियाशील होगा। निगम प्रशासन ने इसके कायाकल्प को लेकर तीन करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बंद अस्पताल के कायाकल्प के साथ ही इसमें डॉक्टर, फार्मासिस्ट की तैनाती होगी और हेल्थ उपकरण की खरीद होगी। निगम प्रशासन बिल्डिंग की मजबूती की जांच करा रहा है। इसकी रिपोर्ट के बाद तय होगा कि बिल्डिंग की मरम्मत होग...