सीतापुर, अक्टूबर 30 -- सीतापुर, संवाददाता। आर्म्स पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नए पुलिस कर्मियों का संचारी रोगों को लेकर बुधवार को संवेदीकरण किया गया। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डॉ. दीपेंद्र वर्मा ने संचारी रोगों के कारण, लक्षण, उपचार और बचाव के बारे में जानकारी दी। डिप्टी सीएमओ डॉ. दीपेंद्र वर्मा ने बताया गया कि संक्रामक रोगों से बचाव के लिए मच्छरों से बचाव और साफ-सफाई रखना बेहद जरूरी है। हम सभी को खाने से पहले और खाने के बाद अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धोना चाहिए। साथ ही हमें खुले में शौच करने के बजाए नियमित रूप से शौचालय का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि घर अथवा कार्य स्थल के आसपास सफाई रखना और जल जमाव न होने देना हमारी प्राथमिकता में शामिल होना चाहिए। यदि कहीं पानी जमा हो तो उसमें जला हुआ मोबिल ऑयल डाल ...