बलरामपुर, जून 28 -- बरतें सावधानी जिला अस्पतालों में आने वाले मरीजों में अधिकतर लोग होते हैं संचारी रोगों के शिकार जिला अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी तेजी से बढ़ रहे बीमार बलरामपुर, संवाददाता। बारिश, जल जमाव और गंदगी के कारण संक्रामक रोगों पांव पसारना शुरू कर दिया है। यही कारण है कि जिले के सरकारी अस्पतालों में उल्टी, दस्त, बुखार और त्वचा सम्बन्धी रोगों के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। जिला अस्पतालों में ओपीडी 500 के पार पहुंच गई है। गांव से लेकर शहर तक जल जमाव व गंदगी की भरमार है। जिससे लोग परेशान हैं। मच्छर जनित बीमारियां भी बढ़ रही हैं। चिकित्सक इलाज के साथ-साथ लोगों को संचारी रोगों के प्रति सचेत रहने की भी सलाह दे रहे हैं। जिले में हो रही बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया है। कीचड़ और गंदगी के कार...