बलरामपुर, जुलाई 13 -- बलरामपुर, संवाददाता। कंपोजिट विद्यालय महादेव बाकी में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से अभिभावकों को संक्रामक रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया गया। प्रधानाध्यापक तुलाराम गिरी की अगुवाई में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत रैली को हरी झंडी दिखाकर गांव भ्रमण के लिए रवाना किया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि रैली का मुख्य उद्देश्य बच्चों को संक्रामक बीमारियों से बचाना है। उन्होंने कहा कि बच्चों को हाथ धुलने के तरीके एवं साफ-सफाई रखने के लिए जागरूक किया गया। बदलते मौसम एवं बरसात का महीना होने के कारण तमाम संक्रामक बीमारियां पांव पसार रही हैं। ऐसे में अभिभावक सावधानी बरतें। बच्चों ने रैली के माध्यम से संचारी रोगों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर मनोज तिवारी, गीता ...