लखनऊ, सितम्बर 1 -- जानकीपुरम और फैजुल्लागंज में सोमवार को डायरिया का एक भी मरीज नहीं मिला है। करीब 12 दिन में यह पहला मौका है, जब डायरिया का एक भी मरीज स्वास्थ्य विभाग के दावे के अनुसार नहीं मिला है। दो मरीज बुखार के मिले, जिन्हें दवा देकर घर पर आराम करने की सलाह दी गई। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रामक रोग पर नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए आठ क्विक रेस्पांस टीम बना दी गई हैं। यह टीम माइक्रोप्लान के अनुसार प्रभावित इलाकों में घर-घर भ्रमण कर लोगों को जागरुक करेगी। साथ ही कहीं मरीज मिलने पर उसका तुरंत इलाज करवाया जाएगा। जानकीपुरम में करीब 12 दिन से डायरिया के मरीज काफी बड़े पैमाने पर मिल रहे थे। डायरिया प्रभावित इलाकों में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, डीएम विशाख जी. समेत कई अफसर लगातार निरीक्ष...