उन्नाव, नवम्बर 4 -- उन्नाव। ग्राम पंचायत रहीमाबाद में सालों से उड़ रही दुर्गंध और फैली गंदगी पर मंगलवार को लगाम लग गया। किसानों व ग्रामीणों की कई शिकायतों के बाद टीम ने पोल्ट्री फार्म को औपचारिक रूप से सील कर दिया है। फार्म सील होने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। रहीमाबाद गांव में स्थित पोल्ट्री फार्म लंबे समय से ग्रामीणों की परेशानी का सबब था। फार्म के चारों ओर फैली मुर्गियों की बीट, सड़ती खाल और अवशेषों के ढेर ने पूरे इलाके में असहनीय बदबू पैदा कर दी थी। वातावरण में मक्खियां और मच्छर इतने फैल गए थे कि ग्रामीणों को घरों में खाना तक ढककर रखना पड़ रहा था। कई परिवारों में बच्चों और बुजुर्गों को पेट व सांस संबंधित तकलीफें भी होने लगी थीं। फार्म से निकलने वाली दुर्गंध इतनी भयानक थी कि लोग रास्ता बदल लेते थे। इससे आजिज होकर ...