बेगुसराय, नवम्बर 15 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। आदि कुंभस्थली सिमरिया गंगा नदी तट पर पिछले 07 अक्टूबर से शुरू होकर 17 नवंबर तक चलने वाले राजकीय कल्पवास मेला सोमवार संक्रांति के दिन संपन्न हो जाएगा। गंगा स्नान के साथ ही सभी कल्पवासी व साधु-संत अपने-अपने घर लौट जाएंगे। लगभग 42 दिनों तक चलने वाले कल्पवास मेला की समाप्ति के मौके पर सभी खालसा शिविर में साधु-संत व श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद वैदिक मंत्रोच्चार व पूजा-अर्चना के साथ ध्वज उच्छेदन कर कल्पवास मेला का पूर्णाहुति करेंगे। विदित हो कि संक्रांति के दिन नजदीक आते ही अधिकतर खालसा शिविर में साधु-संतों व श्रद्धालुओं ने अपने-अपने खालसा शिविर को उजाड़ने तथा समान को समेटने में जुटे हुए हैं। विदित हो कि राजकीय कल्पवास मेला को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा साधु-संतों व कल्पवासियों के लिए जमीन, सफाई...