प्रयागराज, जनवरी 8 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। माघ मेला में मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या पर स्नानार्थियों की अपार भीड़ उमड़ने की संभावना है। मात्र तीन दिन के अंतराल में दो प्रमुख स्नान पर्व पड़ने से प्रयागराज कमिश्नरेट व मेला पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम आवागमन को लेकर भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल और पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार ने गुरुवार को मेला क्षेत्र का भ्रमण कर पुलिस व अन्य सुरक्षा बलों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। साथ ही दोनों स्नान पर्व पर पूरी तरह अलर्ट रहने का भी आदेश दिया। मंडलायुक्त और पुलिस आयुक्त ने स्नान घाटों, आवागमन मार्गों, किला घाट आदि ड्यूटी प्वाइंट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या पर करीब साढ़े तीन करोड़ और मकर संक्रांति में 50 लाख से अधिक श्रद्...