दुमका, नवम्बर 4 -- दुमका। झारखंड की ध्वस्त स्वास्थ्य व्यवस्था और चाईबासा के मासूम बच्चों को संक्रमित रक्त चढ़ाए जाने की शर्मनाक घटना के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने दुमका सिविल सर्जन कार्यालय, दुमका (पुराना सदर अस्पताल के सामने) में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव कांत झा ने की। प्रदर्शनकारियों ने इस गंभीर घटना की नैतिक जिम्मेदारी तय करते हुए दोषी स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करने एवं पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था की इस लापरवाही के कारण मासूम बच्चों की जिंदगी खतरे में पड़ गई है, जो कि बहुत ही शर्मनाक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...