पूर्णिया, जुलाई 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अनुमंडल अस्पताल बनमनखी में 6 जुलाई को एक गर्भवती महिला प्रसव के लिए भर्ती हुई। सामान्यतः सभी भर्ती महिला को प्रसव कक्ष में ही रैपिड जांच कीट से जांच किया जाता है। इसी क्रम में इस महिला को भी कीट से जांच करायी गई। जिसमें महिला एचआईवी संक्रमित मिली। परन्तु उक्त महिला एवं उसके परिजन से कहा गया कि घबराने की जरूरत नहीं है। सामान्य प्रसव इसी अस्पताल में होगा एवं आपके नवजात शिशु को भी कोई खतरा नहीं होगा। बातचीत के क्रम में महिला के द्वारा बताया गया कि वो 3 साल पूर्व ही एचआईवी संक्रमित हुई है एवं इस अस्पताल में सामान्य प्रसव करा चुकी है। तत्पश्चात उक्त महिला का सभी स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल एवं सेप्टिक विधि अपनाते हुए जीएनएम के द्वारा सामान्य प्रसव कराया गया। प्रसव उपरांत महिला एवं शिशु पूरी तरह स्...