रुद्रप्रयाग, अप्रैल 26 -- घोड़ा-खच्चर मजदूर ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष गोविंद सिंह रावत एवं गौरीकुंड के पूर्व प्रधान राकेश गोस्वामी ने सोनप्रयाग एवं गौरीकुंड में संक्रमित घोड़े-खच्चर पहुंचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पशुपालन और प्रशासन की लापरवाही से संक्रमित घोड़े-खच्चर यहां पहुंच रहे हैं जिससे और खच्चर भी प्रभावित हो रहे हैं। प्रेस को जारी बयान में उन्होंने कहा कि बीते कई दिन हार्स फ्लू के चलते घोड़े-खच्चरों का पंजीकरण रोका गया किंतु वर्तमान में बाहरी क्षेत्रों से कई घोड़े-खच्चर सोनप्रयाग और गौरीकुंड पहुंच रहे हैं, उनमें संक्रमण होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सोनप्रयाग-गौरीकुंड में कई खच्चरों को खांसी की शिकायत हो रही है हालांकि स्थानीय लोग अपने स्तर से जागरूक है और उन्हें स्वयं ही क्वारंटीन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि बेह...