भभुआ, मार्च 2 -- पेज तीन की लीड खबर संक्रमण से बचाव के लिए महिलाओ को दो व पांच रुपए में मिल रहा सेनेट्री पैंड जिले के सभी सरकारी अस्पतालो व कोर्ट में सेनेट्री पैंड भेंडिग मशीन लगाया गया जिले के सदर अस्पताल व मोहनियां अनुमण्डल अस्पताल में मशीन में दो रुपए का सिक्का डालने पर मिल रहा पैंड भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। संक्रमण से बचाव के लिए महिलाओ को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो रुपए में सेनेट्री नेपेकिन उपलब्ध कराया जा रहा है। कैमूर जिले के सभी सरकारी अस्पतालो में सेनेट्री पैंड भेंडिग मशीन लगाया गया है। जिले के सदर अस्पताल, मोहनियां अनुमण्डल अस्पताल सहित अन्य अस्पतालो में सेनेट्री पैंड भेंडिग मशीन में दो रुपए का सिक्का डालने पर महिलाओ को पैंड आसानी से उपलब्ध हो रहा है। सेनेट्री पैंड भेंडिग मशीन में एक बार में 40पैंड डाला जाता है। सेनेटरी पैंड भे...