लोहरदगा, जुलाई 18 -- लोहरदगा, संवाददाता।जिला पशुपालन विभाग, लोहरदगा और हिंडालको सीएसआर के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को सेरेंगदाग और बिमरला खनन क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर टीकाकरण अभियान चलाया गया। टीकाकरण और उपचार शिविर में पहले दिन जहां सेरेंगदाग खनन क्षेत्र अंतर्गत तुइमू में 176 पशुओं का टीकाकरण किया गया। वहीं दूसरे दिन बिमरला खनन क्षेत्र अंतर्गत मनातू में लगभग 150 पशुओं का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण शिविर में अवर प्रमंडल पशुपालन अधिकारी डा अरुण कुमार ने पशुपालकों को बरसाती बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण को आवश्यक बताया। साथ ही संक्रमण से बचाव और खुरहा, चपका, गलाघोंटू, लंगड़ी आदि बीमारी के बारे में भी बताया। डा बिरसा उरांव, प्रभारी पशुपालन अधिकारी ने कहा कि बरसात के समय सभी पशुपालक जागरूक रहें। उन्होंने अफरी, बुखार, संक...