शाहजहांपुर, नवम्बर 9 -- नंबर गेम 05 दिनों से लगे हैं कूड़े और गंदगी के ढेर -अस्पताल प्रशासन की उदासीनता से मरीज और उनके तीमारदार परेशान फोटो नंबर-27: तिलहर सीएचसी में कई दिनों से लगे गंदगी के ढेर। तिलहर, संवाददाता। हालात ऐसे हैं कि यहां का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खुद इलाज मांग रहा है। अस्पताल में मरीजों का नहीं, बल्कि कूड़े और बदबू का इलाज पहले जरूरी लग रहा है। बीते पांच दिनों से एक्स-रे कक्ष और टीकाकरण केंद्र के पास गंदगी के ढेर ऐसे सजे हैं मानो स्थायी इंतजाम कर दिए गए हों। बदबू का आलम यह है कि मच्छर भी अब मास्क पहनकर उड़ते दिख रहे हैं। अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का यह हाल है कि साफ-सफाई की जिम्मेदारी अब शायद हवा के भरोसे छोड़ दी गई है। वकील राजेश्वर सिंह पचासा ने तंज कसते हुए कहा कि यहां इलाज कराने आएं तो बीमारी और बढ़कर जा...