मऊ, मई 22 -- मऊ। दोहरीघाट ब्लॉक क्षेत्र के आदमपुर और इब्राहिमाबाद द्वितीय में बुधवार को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत ट्रांसमिशन असेसमेंट सर्वे (संक्रमण मूल्यांकन सर्वेक्षण) की जांच हुई। नेशनल टीम ने दोनों गांवों में भ्रमण कर जायजा लिया। साथ ही ग्राम प्रधानों को हाइड्रोसिल के रोगियों को ऑपरेशन के लिए जागरूक करने को कहा। दोहरीघाट ब्लॉक के आदमपुर और इब्राहिमाबाद द्वितीय में नेशनल टीम एसोसिएट डायरेक्टर डब्ल्यूजेसीएफ डॉ. अतुल मित्तल, राष्ट्रीय प्रबंधक पीसीआई सोमनाथ बनर्जी, डॉ. मंजीत कुमार, दीपक सिंह ने चल रहे ट्रांसमिशन असेस्मेंट सर्वे अभियान की गुणवत्ता की जांच किया। साथ ही संबंधित सेंटर पर भी जाकर फाइलेरिया अभियान के बारे में जानकारी लिया। टीम ने संबंधित दोनों ग्राम प्रधान से कहा कि हाइड्रोसील रोगीयों को ऑपरेशन कराने के लिए समझाए। टीम ने ...