बलिया, जुलाई 12 -- बलिया। गंगा मुक्ति एवं प्रदूषण विरोधी अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी एवं हिंदी हितकारी सभा के अध्यक्ष रमाशंकर तिवारी ने कहा कि भारतीय राजनीति संक्रमण के दौर से गुजर रही है। सियासत के शूरमा तरकश के तीन सहेजने में लगे हैं। पड़ोसी प्रांत बिहार सियासती परिवर्तन एवं देश की दिशा तय करने वाला ऐसा राज्य बनता दिख रहा है, जहां राजनीति हर स्तर पर कपटी एवं कुटिल रणनजीत का शिकार हो रही है। वह शनिवार को अध्यात्मिक चिंतन संस्थान के उदयपुरा स्थित कैंप कार्यालय पर 'राष्ट्र की तकदीर किस ओर विषयक युवा संवाद और संगोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे। तिवारी युवाओं की राजनैतिक जिज्ञासा के समाधान को जमीनी अंदाज दिया। इस मौके पर मोहित चौबे, अरुण यादव, ऋषिकेश चौबे, आनंद पांडेय, विद्यांशु चौबे, राजकुमार साहनी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...