बागपत, मई 14 -- बागपत में हार्ट अटैक के मामलों में 35 प्रतिशत तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो सीधे तौर पर जीवनशैली और तनाव से जुड़ी समस्याओं की ओर इशारा करता है। इन बीमारियों से जूझना और भी मुश्किल हो गया है, क्योंकि इनके उपचार में विशेषज्ञों की भूमिका अहम होती है, जो सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध नहीं हैं। संक्रमण का तो खतरा घट रहा है, लेकिन बीमारियां अपना स्वरूप बदल रही है। अब संक्रमण से ज्यादा खतरा हार्ट अटैक, हाई बीपी और शुगर का है। बीते तीन वर्षों में इन बीमारियों के मरीजों की संख्या दो गुना तक बढ़ी है। विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमण संबंधी बीमारियों पर काबू लगभग पाया जा चुका है, लेकिन बिगड़ती जीवनशैली अब गंभीर रोगों का कारण बन रही है। कम उम्र में लोग हाई बीपी, शुगर का शिकार हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें, तो हार्ट अटैक ...