मैनपुरी, अगस्त 1 -- एक वर्ष पूर्व महिला का गलत उपचार करने वाले झोलाछाप बंगाली के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कोर्ट के निर्देश पर ये एफआईआर दर्ज की गई। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला दर्ज होते ही बंगाली भाग निकला है। गलत उपचार की शिकार महिला की सास का आरोप है कि घटना के दौरान किशनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया तो उसे कोर्ट में जाना पड़ा। मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के अवध नगर मूल निवासी बरौली टिंडोली मीना देवी पत्नी रामप्रसाद ने कोर्ट में तहरीर देकर शिकायत की कि उसकी पुत्री मधु संक्रमण का शिकार हो गई थी। पुत्रवधु किशनी के जटपुरा निवासी है इसलिए किशनी के मोहल्ला कृष्णा नगर स्थित बंगाली की दुकान पर पिछले वर्ष मार्च माह में पुत्रवधु का उपचार करवाया गया। यहां बंगाली ने उसे ठीक करने के लिए 40 हजार रुपये ले लिए ले...