अंबेडकर नगर, जुलाई 23 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मौसम विपरीत है। बारिश के सीजन में धूप हो रही है। मच्छरों और कीड़ों का प्रकोप है। इसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। मच्छर और मौसम जनित रोग से लोग बीमार हो रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों की लाइन लग रही है। मौके पर सभी सीएचसी के साथ संयुक्त जिला अस्पताल में मौसम और मच्छर जनित रोग के पीड़ित पहुंच रहे हैं। इनमें सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी, दाद, खुजली के पीड़ित अधिक हैं। इससे जहां औसतन 500 की ओपीडी होती थी, वहां अब 600 से अधिक की ओपीडी हो रही है। नगर के मीरानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ नूर अहमद के अनुसार इस समय औसत से अधिक मरीजों का इलाज ओपीडी में किया जा रहा है। उनके अनुसार इस समय बेवाना सीएचसी के साथ पीएचसी नसीरपुर, पहितीपुर, ताराखुर्द, जमुनीपुर, अर्बन पीएचसी पंडाटोला, म...