लखनऊ, फरवरी 23 -- कैंसर के मरीजों की संख्या और बीमारी इस वजह से अधिक बढ़ जाती है कि लोग जांच कराने में संकोच करते हैं। साथ ही बीमारी का पता चलने पर भी इलाज में देरी करते और सबसे छुपाते हैं। लोगों से अपील है कि वह कैंसर को छुपाने के बजाए उसकी समय से जांच और इलाज करवाने के लिए आगे आएं। इससे कैंसर को जल्द और समय पर काबू किया जा सकता है। यह जानकारी केजीएमयू रेडियोथेरेपी विभाग के डॉ. सुधीर सिंह ने दी। केजीएमयू कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद के निर्देश पर रेडियोथेरेपी विभाग, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि. के सीएसआर फंड से प्राप्त मोबाइल कैंसर डिटेक्शन इकाई वाहन से मलिहाबाद कसमंडी कला पंचायत भवन और राजभवन में जांच शिविर लगाया गया। डॉ. सुधीर ने बताया कि वाहन में इम्यूनोएनलाइजर, ऑटोनलाइजर, गाइनी टेबल काउच, एक्सरे आदि की सुविधा है। लोगों को कैंसर बीमारी के ब...