मधुबनी, जनवरी 31 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों के निर्माण व मेंटेनेंस की स्थिति में कार्य स्थलों पर डायवर्सन के जगहों पर सांकेतिक बोर्ड नहीं रहने का खामियाजा इन दिनों आम वाहन सवारों को भुगतना पड़ रहा। जब जाना रहता है नेपाल और चला जाता है बंगाल। बरैल बरहाड़ा मेन रोड सहित अन्य विभिन्न निर्माण और मेंटेन वाले सड़कों से होकर गुजरने वाले वाहन सवार डायवर्सन के जगह से भटक जा रहे हैं। बरैल बरहाड़ा रोड पर एसएच- स्टेट हाइवे के बदले एनएच- राष्ट्रीय राजमार्ग पर भटक कर सवार चले जा रहे। चूंकि एसएच से फुलपरास व लौकहा के एनएच तक पहुंचने में दूरी का अंतर महज दो से तीन किमी है। जिससे सवार कंफ्यूज हो रहे और सौ-सौ किमी अधिक दूरी सफर करते बंगाल तक पहुंच जा रहे हैं। नेपाल तथा प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों के अन्य इलाकों के सवारों का अधिकांशत:...