पौड़ी, अगस्त 25 -- कंडोलिया खेल मैदान में सोमवार को सरस्वती शिशु मंदिर संकुल पौड़ी की खेलकूद और बौद्धिक प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। जिसमें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विकास मार्ग का दबदबा रहा। कंडोलिया मैदान में आयोजित प्राथमिक बालिका वर्ग की 100, 200 और 400 मीटर दौड़ में एसएसवीएम विकास मार्ग की अमीषा ने पहला पाया। इशिता ने गोला फेंक, लंबी और ऊंची कूद में बाजी मारी। खो-खो में भी एसएसवीएम विकास मार्ग की टीम अव्वल रही। गोला फेंक में अरमान, ऊंची कूद में अरनव ने पहला स्थान हासिल किया। कबड्डी प्राइमरी व जूनियर बालक वर्ग में एसएसवीएम विकास मार्ग के छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग की 100 मी.दौड़ में आदित्य, ऊंची कूद में सचिन शाह ने बाजी मारी। कबड्डी में विकास मार्ग और खो-खो में घुड़दौड़ी ने पहला स्थान पाया। जूनियर बालिका वर्ग की 100 मी...