समस्तीपुर, जनवरी 7 -- बिथान। प्रखंडाधीन संकुल संचालक एवं समन्वयक की आवश्यक बैठक प्रखंड संसाधन केन्द्र बिथान में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीईओ मनोज कुमार मिश्र ने की। बैठक में टीएलएम मेला आयोजन, विज्ञान प्रदर्शनी,परीक्षा पर चर्चा, पदस्थापित शिक्षकों का संपत्ति विवरणी उपलब्ध कराने, पीवीएल, आउट ऑफ स्कूल सर्वे कार्य की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में बीईओ मनोज कुमार मिश्र ने सर्वप्रथम नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए संकुल संचालक एवं समन्वयक को डायरी एवं कैलेण्डर का उपहार देते हुए सम्मानित किया। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। संकुल स्तर पर 10 जनवरी को तथा प्रखंड स्तर पर 13 जनवरी को टीएलएम मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही 15 जनवरी तक विशिष्ट, विद्यालय अध्यापक कोटि के शिक्षकों को चल एवं अचल संपत्ति एवं...