भभुआ, मई 25 -- युवा पेज की लीड खबर संकुल स्तर पर मशाल प्रतियोगिता में सफल होने वाले प्रतिभागी हुए सम्मानित कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से जिले के सभी संकुलों पर आयोजित हुई मशाल प्रतियोगिता में 11858 प्रतिभागी हुए हैं चयनित मशाल के सफल प्रतिभागियों को प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मिलेगा मौका अंडर 14 एवं अंडर 16 बालक एवं बालिका वर्ग के प्रतिभागियों के बीच कराई गई थी प्रतियोगिता ग्राफिक्स 5390 प्रतिभागी अंडर 14 में हुए हैं चयनित 6468 प्रतिभागी अंडर 16 में हुए हैं चयनित भभुआ, एक प्रतिनिधि। जिले के 154 सीआरसी में मशाल प्रतियोगिता के संपन्न होने के बाद शिक्षा विभाग की ओर से सभी विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। सीआरसी स्तर की संपन्न हुई प्रतियोगिता के विजई प्रतिभागी अब प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग...