जहानाबाद, मई 21 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। शिक्षा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में मशाल-2024 खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन जिले के सभी संकुल स्तरों पर 22 से 24 मई तक होगा। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सरकारी मध्य व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को चिन्हित कर उन्हें राज्यस्तरीय मंच तक पहुंचने का अवसर प्रदान करना है। प्रतियोगिता में अंडर-14 एवं अंडर-16 वर्ग बालक एवं बालिका शामिल होंगे। एथलेटिक्स, साइक्लिंग, कबड्डी, फुटबॉल तथा वॉलीबॉल की प्रतियोगिता का आयोजन प्रात: 7:00 बजे से 9:30 बजे तक किया जाएगा ताकि भीषण गर्मी से खिलाडियों को सुरक्षा मिल सके। संकुल स्तर पर प्रतियोगिता समिति का गठन कर स्थान, सुरक्षा, चिकित्सा सहायता, पेयजल एवं ओआरएस की समुचित व्यवस्था की जाएगी। चयनित खिलाड़ियों को प्...