मोतिहारी, मई 23 -- तेतरिया (निसं)।खेलकुद प्रतियोगिता मशाल - 2024 के तहत गुरुवार को उच्चतर माध्यमिक वद्यिालय पुनास लहलादपुर, मघुआहावृत , पानापुर व महमदपुर मझौलिया में संकुल स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महमदपुर मझौलिया में जिप सदस्य शिवकुमार चौधरी ने फीता काटा खेल-कूद प्रतियोगिता का उदघाटन किया। प्रतियोगिता में 14 से 16 वर्ष उम्र के छात्र ,छात्राएं ने साइकिल रेस, लम्बी कुद में भाग लिया महमदपुर मझौलिया उच्चतर माध्यमिक वद्यिालय में साइकिल रेस में उम्र 14की छात्राएं खुशी कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त किया। उम्र 16 में मुन्नी कुमारी प्रथम स्थान हासिल किया। छात्र में रौशन कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किया। मौके पर सलेमपुर मध्य वद्यिालय के एच एम नवल-किशोर प्रसाद, उच्चतर माध्यमिक वद्यिालय के प्रभारी एच एम कमल किशोर पासवान,पुनास प्राथमिक...