सराईकेला, दिसम्बर 3 -- राजनगर, संवाददाता। प्रखंड संसाधन केंद्र में डीईओ कैलाश मिश्रा और प्रभारी बीईईओ सुब्रोता महतो की अध्यक्षता में संकुल स्तरीय सरकारी शिक्षकों का मासिक गुरु गोष्ठी हुआ। जिसमें यूएचएस धोलादीह के शिक्षक बलराज हांसदा, यूएचएस नेटो की शिक्षक संध्या कुमारी, यूएमएस चक्रधपुर के शिक्षक सुदीप मुखर्जी, पीएस गजीडीह के शिक्षक बलराम टुडू, आरबीएस राजनगर के शिक्षक देवेंद्र कुमार, एनपीएस मगरकेला की शिक्षक सुनीता महाकुड़ को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। डीईओ कैलाश मिश्रा ने कहा कि सभी शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय जाएं और बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दें। मध्याह्न भोजन योजना का संचालन सही तरीके से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक सुधार में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए स्...