अल्मोड़ा, सितम्बर 9 -- भिकियासैण। राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बासोट में संकुल स्तरीय सपनों की उड़ान प्रतियोगिता आयोजित हुई। शुभारंभ ज्येष्ठ उप प्रमुख दिगम्बर सिंह डंगवाल ने किया। अभिभावकों की नीबू चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में दीक्षा नेगी, कुर्सी दौड़ में दीक्षा नेगी ने बाजी मारी। बच्चों की लोक वाद्य यंत्र में राप्रावि विनोली, शैक्षिक स्टाल में राउप्रावि सीम ने पहला स्थान पाया। यहां ग्राम प्रधान शिवानी भण्डारी, ठाकुर पाल सिंह, नंदकुशोर, डीएस गिरी, कुसुम भट्ट, कृपाल सिंह शीला थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...