लखीमपुरखीरी, नवम्बर 18 -- लखीमपुर, संवाददाता। पं. दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज यूपी बोर्ड में संकुल स्तरीय संस्कार केन्द्र का आवर्ती अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सह सेवा संयोजक पूर्वी उत्तर प्रदेश राघव व संकुल प्रमुख डॉ. योगेन्द्र प्रताप सिंह ने मां सरस्वती का पूजन कर शुरुआत कराई। संचालित सभी सेवा केन्द्रों के संचालक व संचालिकाओं और सेवा प्रमुखों के कार्यों और कर्तव्यों के विषय पर प्रकाश डाला गया। क्षेत्रीय संयोजक ने बताया कि जहां भी सेवा केन्द्र संचालित हैं वहां जाकर गृह सम्पर्क कर समाज के लोगों को जागरूक करें। इससे विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों और अच्छे संस्कारों का बीजारोपण हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...