लखीसराय, सितम्बर 21 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के गिरधरपुर पंचायत स्थित मुंद्रिका प्रसाद सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय, सदायबीघा में शनिवार को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों व अभिभावकों को सम्मानित करने हेतु संकुल स्तरीय शिक्षक सम्मान एवं शिक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि डीईओ यदुवंश राम, डीपीओ श्वेता कुमारी, बीईओ प्रतीक कुमार तथा दिल्ली विश्वविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका मीनू शर्मा शामिल रही। इस समारोह में 50 शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को पुष्पमाला और शिक्षा किट भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर उनकी उपलब्धियों क...