लखीमपुरखीरी, सितम्बर 14 -- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में संकुल स्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। कोषाध्यक्ष ईश्वरदीन वर्मा, डॉ. योगराज वर्मा, संकुल प्रमुख डॉ. योगेंद्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य राजकुमार कनौजिया, क्षेत्रीय संयोजिका सप्तशक्ति संगम निधि द्विवेदी, प्रांतीय प्रमुख हीरा सिंह, पवन कुमार वर्मा, अजीत सिंह, मुनेंद्र शुक्ला, राममणि मिश्र, रामकुमार वर्मा, पंकज मिश्र एवं सुनीत कुमार ने दीप जलाकर शुरुआत की। विद्या भारती से सम्बद्ध लखीमपुर संकुल के सभी विद्या मंदिर एवं शिशु मंदिरों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। संकुल प्रमुख डॉ. योगेंद्र प्रताप सिंह ने विजेताओं को प्रांतीय प्रतियोगिता के लिए तैयारी करने के सुझाव दिए। निर्णायक मंडल में लखपत राम वर्मा, डॉ. आदर्श दीक्षित, सुनील मिश्रा और आदर्...