रामगढ़, जून 9 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। अनुग्रह नारायण सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय रेलीगढ़ा में सोमवार को संकुल स्तरीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। राज्य परियोजना निदेशक रांची जिला शिक्षा पदाधिकारी हजारीबाग के निर्देश के आलोक में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी हेतु इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें संकुल साधन सेवी सुधीर प्रसाद सुधांशु और गिद्दी ए बालक संकुल के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के शारीरिक शिक्षा शिक्षक या नोडल शिक्षक ने प्रशिक्षण प्रशिक्षण में शामिल हुए। बतौर प्रशिक्षक महावीर महतो और हरिप्रसाद टुडू ने प्रशिक्षण दिए। जबकि प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में शिक्षिका रीना कुमारी, रीता कुमारी, पूर्णिमा देवी, पूनम इक्का, पुष्पा देवी, शिक्षक सुमेश कुमार बेदिया, राजू उरांव, लक्ष्मण साहू, प्रदीप गंझू, एजाज अहमद और देव...