सीवान, मई 21 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सरकारी विद्यालयों के प्रतिभावान खिलाड़ियों के चयन के उद्देश्य से विद्यालय स्तर पर 25, 26 व 27 अप्रैल को संपन्न मशाल प्रतियोगिता का अगला चरण इसी माह संपन्न होना है। इसके तहत संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का आयोजन 22, 23 व 24 मई को होगा। इसमें विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में खेल विधावार, प्रथम विजेता व प्रतिभागी टीम शामिल होगी। संकुल स्तरीय प्रतियोगिता के बाद प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बच्चों की सूची तैयार की जायेगी। जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सभी संकुल समन्वयक को प्रतियोगिता स्थल पर प्रतिभागियों को प्रतिभागिता कराने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही सभी समन्वयकों को प्रतियोगिता के दौरान फर्स्ट एड, ग्लूकोज व ओआरएस आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दि...